भिण्ड, 26 अगस्त। जिले के देहात थाना क्षेत्र में युवक एवं मौ थाना क्षेत्र में युवती ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां गत दिवस उन्होंने अपना दम तोड दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में धारा 194 बीएनएसएस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसाद देहात थाना पुलिस को संजय पुत्र जगदीश रावत निवासी लक्ष्मी कॉलोनी ग्वालियर-झांसी रोड ने सूचना दी कि गत 10 अगस्त को अजय रैपुरिया पुत्र मनोहर सिंह उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र.एक अटोर रोड चंदनपुरा भिण्ड ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड गई, उसे उपचार हेतु जेके अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड दिया। उधर मौ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत एक अगस्त को ग्राम मघन निवासी शिवानी पुत्र भेदराम उम्र 22 साल ने अपने घर के सल्फास खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड गई, परिजनों ने उसे उपचार हेतु सीएचसी मौ लेकर गई, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जेएएच अस्पताल ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।