भिण्ड, 26 अगस्त। जिले के देहात एवं मौ थाना क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादी अशोक सिंह पुत्र सुखपाल सिंह उम्र 56 साल निवासी सादाबाग उन्नाव आसीवन उप्र ने पुलिस को बताया कि गत 31 जुलाई को उसका रिश्तेदार गोपल पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह उम्र 23 साल निवासी उन्नाव उप्र अपनी पिकअप क्र. यू.पी.32 एन.एन.1089 को लेकर कहीं जा रहा था, तभी खाना कंपनी रेस्टोरेंट के सामने ग्वालियर रोड पर अज्ञात डंपर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते पिकअप में टक्कर मार दी, जिससे गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं मौ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 22 जुलाई को कल्यान सिंह पुत्र गंगाराम खटीक उम्र 50 साल निवासी न्यू सुरेश नगर सरकारी मल्टी, ब्लॉक ए 208 ठाटीपुर ग्वालियर को थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, परिजनों ने उसे उपचार हेतु जेएएच अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड दिया। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।