दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन करते हैं प्रताडित

-नवविवाहिता ने शहर कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराने दिया आवेदन

भिण्ड, 26 अगस्त। शहर के मीरा कॉलोनी निवासी एक नव विवाहिता ने दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर अपने ससुरालीजनों द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने हेतु शहर कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है।
शिकायतकर्ता प्राची पत्नी विवेक जोशी ने आवेदन में कहा है कि उसकी शादी करीब डेढ वर्ष पूर्व आठ दिसंबर 2022 को विवेक जोशी पुत्र महेश जोशी निवासी मीरा कॉलोनी भिण्ड के साथ दान दहेज देकर संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति, सास, ससुर एवं अन्य लोग उससे दहेज के नाम पर 10 लाख रुपए एवं चार पहिया गाडी की मांग करते हुए उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। शिकायतकर्ता ने आवेदन में बताया है कि रविवार 25 अगस्त को उसका भाई अंकित, मोहित एवं बुआ का लडका उसे छोडने ससुराल आया तो ससुरालीजनों ने मेरे एवं उन लोगों के साथ मारपीट की, जिससे चोटें भी आई हैं। शिकायतकर्ता ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।