कृष्ण का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई : डॉ. परिहार

– आज भी प्रासंगिक हैं भगवान कृष्ण : शैलेश नारायण
– समाज को हर कदम पर प्रेरित करते है श्रीकृष्ण : राधेगोपाल
– जन अभियान परिषद ने जिलेभर में की श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व और कृतित्व पर संगोष्ठी

भिण्ड, 25 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई है, हमें उनसे हर कदम पर सीख लेनी चाहिए, वह संपूर्ण कला में अवतार लेने वाले ईश्वर थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात मशहूर चिकित्सा एवं समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र परिहार ने मप्र जन अभियान परिषद द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पीएमश्री एमजेएस महाविद्यालय के परिसर में आयोजित संगोष्ठी में कही। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समस्त मेंटर, छात्र और समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा ने किया।

डॉ. शैलेन्द्र परिहार ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन हर पल हमें प्रेरणा देता है, उन्होंने प्रेम का जो परिष्कृत रूप समाज के समय रखा, वहीं मित्रता की भी नई परिभाषा समाज को दी। वरिष्ठ समाजसेवी शैलेश नारायण सिंह ने कहा कि भगवान कृष्ण का जीवन समाज के लिए उत्प्रेरक था, है और रहेगा, वह विभिन्न रूपों में हम सभी के समक्ष प्रकट होता रहता है, आज भी यदि उन्हें सच्चे मन से और सेवा भाव के साथ पुकारा जाए तो वह कष्ट दूर करने के लिए हम सबके बीच होते हैं, ऐसे कई अनुभव है जब उन्होंने इस बात का एहसास हम सबको कराया है शांति दूत बनने की बात हो या गीता के उपदेश देने की बात, सारथी बनने की बात हो या स्वयं की वापसी का पल, सब उन्होंने समाज को संदेश देकर ही किया।
खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने कहा कि मैं क्योंकि खेल प्रशिक्षक रहा हूं, तो खेलों की दृष्टि से ही भगवान कृष्ण को देखता हूं कि उन्होंने किस प्रकार खेल खेलते ही कालिया नाग को नाच दिया, साथ ही दाव लगाकर कंस का वध भी किया, यह सब हमें यह प्रेरणा देता है कि विषम परिस्थितियों में भी हम कभी संयम को ना छोडे तो जीत निश्चित है। जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने कहा कि भगवान कृष्ण अलग राज्य में सर्वाधिक अलग अलग नामों से पूजे जाने वाले एक मात्र ईश्वर हैं। उन्होंने देश के समस्त राज्यों में कृष्ण के नाम का उल्लेख भी किया। इसके बाद उन्होंने जन अभियान परिषद के कार्यों का भी वर्णन किया और छात्रों को किस प्रकार से एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी है तथा विषयों का चयन करना है इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। अंत में उन्होंने आभार प्रदर्शन भी किया।