-भगवान कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन के साथ हुआ पुस्तकों का वितरण
भिण्ड, 25 अगस्त। मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड मेहगांव द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन शाप्त महाविद्यालय मेहगांव में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रो. इकबाल अली, ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, श्यामसुंदर त्यागी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथि ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रारंभ में सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार रखे।
संगोष्ठी में प्रो. इकबाल अली ने भगवत गीता के श्लोकों और उनके अर्थों को सहज तरीके से अपने व्याख्यान के माध्यम से प्रस्तुत किया और कहा कि यह आयोजन सनातन संस्कृति को जानने, समाज में रचनात्मकता और बेहतर दिशा देने का कार्य करेगा। भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन कर्म आधारित रहा है, उन्होंने जीवन में सुख और दुख के बीच अपने कर्म को महत्ता दी। अली ने कहा कि मैं पर्यावरण की दृष्टि से जब भगवान कृष्ण को देखता हूं तो पाता हूं कि उनकी तस्वीर में विश्व की संपूर्ण प्रकृति का समावेश है। भगवान श्रीकृष्ण प्रकृति के सबसे बडे रक्षक हैं, गोवर्धन पर्वत की रक्षा करके उन्होंने दुर्लभ वनस्पतियों का संरक्षण किया।
ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को किस प्रकार से विद्यार्थी लर्निंग एप डाउनलोडए एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी तथा विषयों का चयन करना इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रथम वर्ष के बैचलर ऑफ सोशल वर्क तथा मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। आभार प्रदर्शन श्यामसुंदर त्यागी नवांकुर संस्था त्यागी गालव शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने किया।