बाल विवाह रोकने लोगों को जागरूक करना होगा : देवेन्द्र

-बचपन सुरक्षित भारत सुरक्षित, बाल विवाह मुक्त भारत हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 25 अगस्त। धरती संस्था द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के निर्देशन में चौ. रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें धरती संस्था के संचालक देवेन्द्र सर, सुनील दुबे, साथ में जिला भिण्ड की टीम भी उपस्थि रही।
बैठक में देवेन्द्र सर ने कार्यक्रम के द्वारा की जाने वाली गतिविधि के बारे में बताया कि इस कार्यक्रम में हम को सब से पहले 50 गांव का चयन करना है और इस के बाद गांव का विलेज प्रोफाइल फॉर्मेट में गांव की जानकारी भरनी है, साथ में हम को हर एक गांव में मैरिज रजिस्टर भी बनना और उस मैरिज रजिस्टर में गांव में होने वाली शादी की जानकारी भरना है। साथ में बताया कि अगर हम गांव में जाते है और वहां पता चलता है कि किसी परिवार में माता-पिता अपने नाबालिक बच्चे की शादी करने का सोच रहे हैं तो हमको उस परिवार को समझना है और साथ में वचन पत्र फॉर्मेट भी भरना है। इसके साथ-साथ कई सारी गतिविधि के बारे में चर्चा हुई।
समाजसेवी सुनील दुबे ने कहा कि बच्चों के प्रति किसी प्रकार का अन्याय सहन नहीं होगा, इसलिए हमें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत में बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण एवं बाल श्रम निषेध हेतु लोगों को जागरुक किया जाएगा। कार्यक्रम में अवनीश श्रीवास्तव, अंकित दुबे, योगेश यादव, जितेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।