भिण्ड, 22 अगस्त। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत पेट्रोल पंप के पास कार ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी श्रेयांश पुत्र राजेन्द्र जैन उम्र 21 साल निवासी नवीन कॉलोनी वार्ड क्र.दो गोहद ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में उसके पिता राजेन्द्र जैन अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.क्यू.5642 पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी बरोही थाने पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने कार क्र. एम.पी.07 जेड.ए.1824 के चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर वाईक में टक्कर मार दी, जिससे राजेन्द्र जैन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।