मछण्ड एवं हरीरामपुरा से दो किशोरियां अगवा, मामले दर्ज

भिण्ड, 22 अगस्त। जिले के रौन थाना क्षेत्र के कस्बा मछण्ड एवं मालनपुर थाना क्षेत्र के हरीरामपुरा से दो किशोरियों के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रौन थाना पुलिस को फरियादी बसंते रावत निवासी कस्बा मछण्ड ने बताया कि बुधवार की दोपहर में उसकी 16 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई। जो वापिस नहीं लौटी। उधर मालनपुर पुलिस को फरियादिया ममता पत्नी हेमसिंह जाटव निवासी हरीरामपुरा बताया कि गत दस अगस्त को उसकी साढे 15 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई, जो वापिस नहीं आई। फरियादियों ने अपनी पुत्रियों को आस-पास व रिश्तेदारियों ने तलाश किया, किंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादियों ने शंका जाहिर की है कि उनकी पुत्रियों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।