मंत्री शुक्ला की पहल : जनसमस्या निवारण शिविर 24 को

– मेहगांव के समस्त वार्ड/ ग्राम/ मजरे व टोलों में व्याप्त समस्याओं की करेंगे सुनवाई
– मेहगांव जनपद पंचायत के पीछे मंत्री के कार्यालय में लगेगा शिविर

भिण्ड, 20 अगस्त। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की उपस्थिति में विधानसभा मेहगांव क्षेत्र क्र.12 की केवल तहसील मेहगांव के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्ड/ ग्राम/ मजरे व टोलों में व्याप्त समस्याओं के निवारण हेतु 24 अगस्त शनिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक, स्थान कार्यालय मंत्री जनपद पंचायत के पीछे मेहगांव में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। जनसमस्या निवारण शिविर में संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।