भिण्ड, 19 अगस्त। शहर कोतवाली इलाके के विजय नगर, भदावर कॉलोनी के अलावा देहात एवं मालनपुर थाना क्षेत्रों में मारपीट के अलग-अलग मामलों में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गंगा सागर यादव पुत्र नरेन्द्र उम्र 22 साल निवासी विजयनगर भिण्ड ने कोतवाली पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8.45 बजे वह अपने किसी काम से जा रहा था। जब वह विजय नगर निवासी नितेश भदौरिया के घर के सामने से निकला तो पुरानी रंजिश के चलते उसे घेर लिया और गाली-गलौच करते हुए उसकी मारपीट कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। उधर प्रमोद पाण्डे पुत्र बाबूराम उम्र 53 साल निवासी भदावर कॉलोनी भिण्ड ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भदावर कॉलोनी निवासी मनोज पाण्डे विगत दिवस उसके घर आया और उसे बुलाकर गाली-गलौच करते हुए मकान से निकलने की बात कहने लगा। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।
इसी प्रकार देहात थाना इलाके के जामना रोड स्थित ग्राम सरसई का पुरा निवासी पवन सिसोदिया पुत्र राकेश सिसोदिया निवासी वार्ड क्र.24 जगजीवन नगर भिण्ड ने देहात पुलिस को बताया कि गांव निवासी नरेन्द्र जाटव ने रविवार की रात करीब 9.30 बजे उसे प्रहलाद के घर के बाहर रोककर पार्टी करने को लेकर विवाद करने लगा। मेरे मना करने पर उसने गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर मालनपुर पुलिस ने फरियादी जोगेन्द्र पुत्र बलवीर जाटव निवासी ग्राम चक माधोपुर की रिपोर्ट पर आरोपी योगेन्द्र एवं छोटा जाटव निवासी ग्राम चक माधौपुर के विरुद्ध रुपयों के लेन-देन के विवाद पर गालियां देने, मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।