-रक्षाबंधन पर सुबह से दोपहर 1.30 बजे तक भद्रा का साया
भिण्ड, 18 अगस्त। भाई-बहन के प्रेम का खास और पवित्र त्योहार रक्षा बंधन सोमवार 19 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राखी बांधने का मुहूर्त अपरान्ह 1.30 बजे से आरंभ होगा, क्योंकि इससे पहले भद्रा रहने से मुहूर्त शुभ नहीं माना जा रहा है।
ज्योतिषाचार्य पं. कौशलेन्द्र मिश्रा के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रा के अलावा मुहूर्त के लिए चौघडिया, लग्न या किसी भी तरह का विशेष काल नहीं देखा जाता है, लेकिन भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता। दोपहर 1.30 बजे भद्रा खत्म होने के बाद से सूर्यास्त तक बहनें कभी भी अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। वैसे तो रात में रक्षाबंधन करने का विधान किसी ग्रंथ में नहीं है, लेकिन किसी वजह से दिन में रक्षाबंधन नहीं मना पा रहे तो सूर्यास्त के बाद भी राखी बांधने की परंपरा है।
सोमवार को सावन मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा और रक्षाबंधन मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा पर शिव जी को भी रक्षासूत्र चढ़ा सकते हैं। माना जाता है कि अपने इष्ट देव को रक्षासूत्र चढ़ाने से हमारी समस्याएं दूर हो सकती हैं। पं. कौशलेन्द्र मिश्रा के मुताबिक सावन पूर्णिमा पर शिवजी की पूजा राशि अनुसार करेंगे तो कुण्डली के ग्रह दोष शांत हो सकते हैं। इस दिन पूजा-पाठ के साथ ही दान-पुण्य भी जरूर करें। अनाज, धन, कपडे, छाते, जूते-चप्पल का दान करें। किसी गौशाला में गायों की देखरेख के लिए धन दान करें।
इस बार दिख रहा है खासा उत्साह
इस बार महिलाओं में रक्षा बंधन के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उधर भिण्ड शहर के सदर बाजार, गांधी मार्केट के आस-पास, बजरिया, इटावा रोड, ग्वालियर रोड, अटेर रोड, परेड चौराहा आदि स्थानों पर राखियों की दुकानें सजाई हुई हैं। साथ ही मिठाइयों की दुकानें भी सजी हुई हैं। खरीदारी अधिक होने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। इस बार बाजार में काफी महंगी-महंगी राखियां भी विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।
राखी की दुकानों पर उमड रही भीड
शहर के बाजार में सजी राखियों की दुकान पर महिलाओं की भीड उमड रही है। बहने अपने भाइयों के लिए पसंदीदा राखियां खरीदने में जुटी हुई हैं। इस बार बाजार में पिछले साल की अपेक्षा राखियों की क्वालिटी अधिक प्रकार की डिजायन एवं कलर में देखने को मिल रही हैं। बहने अपने भाई के पसंद की राखियां खरीदने के लिए रविवार को बाजार में उमडती देखी गईं।