भिण्ड, 12 अगस्त। छात्रों को जीवन में आगे बढाने के लिए खूब मेहनत करके पढाई करनी चाहिए पर मेहनत वही कर सकता है जिसका शरीर और मन स्वस्थ हो इसके लिए अच्छा भोजन करना और खूब खेलना आवश्यक है, तभी अच्छे से पढाई की जा सकती है, इसलिए अच्छी पढाई के लिए अच्छा खाना और अच्छा खेलना आवश्यक है। यह बात शहडोल संभाग के पूर्व आयुक्त राजीव शर्मा ने सीएम राइज विद्यालय में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि देश की सेवा केवल सेना में भर्ती होकर ही नहीं की जा सकती अपितु हम किसी भी कार्य क्षेत्र में हों उसी कार्यक्षेत्र में अपना कार्य कुशलता से करें वह भी देश की बडी सेवा है। इसलिए देश को अच्छे किसानों की, अच्छे मैकेनिकों की, अच्छे शिक्षकों की, अच्छे डॉक्टरों की सबकी आवश्यकता है, इसलिए छात्रों को न केवल कुछ ही क्षेत्र में अपितु विविध क्षेत्रों में रोजगार के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस अवसर पर सुप्रयास के सचिव डॉ. मनोज जैन ने कहा कि मौसम में हो रहे परिवर्तन को रोकने के लिए प्रकृति में संतुलन आवश्यक है, इसलिए हमें इन दिनों हो रही बारिश के पानी को सहेजने का कार्य करना चाहिए और अधिक से अधिक पौधों का रोपण और उनकी सुरक्षा का उपाय करने चाहिए। अंत में प्राचार्य पीएस चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।