– समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 12 अगस्त। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों हेतु जो दायित्व सौंपे गए हैं उनको समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, एसडीएम गोहद पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से जुडे थे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की अधिकारी सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। प्रतिवर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के हिसाब से आयोजन और कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाए। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगरीय एवं पंचायतों में आयोजित गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सभी क्षेत्रों में भव्यता के साथ तिरंगा रैली का आयोजन करने एवं लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता निभाने, अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय एवं पंचायत क्षेत्र में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत किए जा रहे पौधारोपण की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ई-श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शुद्ध पेयजल की समीक्षा कर पीएचई, समस्त सीएमओ और सीईओ जनपद को निर्देशित कर कहा कि पेयजल की प्रतिदिन पर्याप्त सैंपलिंग कराई जाए ताकि शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और लंबित शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए। साथ ही 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में भी फोकस करने निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के कारण कई नदी एवं नाले उफान पर आने के दृष्टिगत बाढ-आपदा जैसी स्थिति से निपटने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए दिलाई शपथ
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई, मैं शपथ लेता/ लेती हूं कि मैं तिरंगा फहराउंगा/ फहराउंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा/ करूंगी, और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा/ करूंगी।