‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत अहरोलीघाट में लगाए फलदार पौधे

– कलेक्टर पहुंचे अहरोलीघाट, एक हैक्टेयर भूमि पर 560 मौसंबी के पौधे किए रोपित

भिण्ड, 12 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम अहरोलीघाट में पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत ‘एक पेड मां के नाम’ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए। यह कार्यक्रम उद्यानिकी विभाग द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम अटेर अंकुर गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी, सरपंच कबिता-शालू पुरोहित, पूर्व सरपंच बसंत सिंह भदौरिया, डॉ. अंकित भदौरिया, सचिव भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासियों ने दो स्थानों पर एक हैक्टेयर भूमि में मौसंबी के लगभग 560 पौधों का रोपण किया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिण्ड जिले में इसकी शुरुआत समाजसेवी, पूर्व सरपंच बसंत सिंह की बगिया से की, इस बगिया में सभी तरह के फल मिलेंगे, आज इस तरह की पहल की हर कोई तारिफ कर रहा है। कलेक्टर गांव में आकर खुश हुए और बसंत सिंह को बधाई दी, उन्होंने मौसम्मी की फसल की जानकारी दी और अहरोलीघाट में 560 पौधों का रोपण किया गया। जब अहरोलीघाट के किसान को जानकारी मिली तो गांव में अधिकारी आ रहे हैं तो गांव के लोगों ने इस पहल को आगे बढाने का कलेक्टर को पूरा भरोसा दिलाया। अहरोलीघाट में एक सुंदर पहल पर ग्राम अहरोलीघाट के लोगों ने कलेक्टर के अलावा सभी को बधाई दी है। सरपंच की इस पहल को गांव के लोगों ने आगे के लिए बढिया कदम बताया है।