पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक सचिवों का महासम्मेलन आयोजित

-पीडा को सुनने के लिए उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री शुक्ला

भिण्ड, 11 अगस्त। मप्र पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर जिले के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव गत दिवस कान्हा उत्सव वाटिका रौन में एकत्रित हुए।
कार्यक्रम के संयोजक मप्र पंचायत सचिव संगठन के मुखिया रविकांत दीक्षित के नेतृत्व में सभी सचिवों की एवं रोजगार सहायक सचिवों की पीडा को सुना गया। यह पीडा मुख्य अतिथि मप्र शासन में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के समक्ष रखी गई। इसके बाद मंत्री ने सभी साथियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आप सबकी मांगों को सरकार के समक्ष रखकर पूर्ण करवाएंगे और किसी भी प्रकार की अनैतिकता आपके साथ नहीं होने देंगे। इस मौके पर जिले के पंचायत सचिव व रोजगार सहायक सचिव एवं समस्त ब्लॉकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान रविकांत दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष मप्र पंचायत सचिव संगठन द्वारा अनुमोदित किया गया।