वैश्य महासम्मेलन जिला महिला इकाई ने मनाई हरियाली तीज

भिण्ड, 10 अगस्त। वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में जिला महिला इकाई द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर जैन महाविद्यालय नसिया के पास कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। संभागीय अध्यक्ष गीता गुप्ता द्वारा खो-खो, मेहंदी, टिफिन पार्टी, पौधरोपण कर बडे हर्षोउल्लास के साथ हरियाली तीज मनाई गई। जिसमें प्लास्टिक के त्याग का संदेश दिया एवं हरियाली सावन तीज पर सभी बहनों ने हरी साडी को पहनकर सभी ने सुहाग सामाग्री एक-दूसरे को उपहार में दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला प्रभारी कैलाश वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष सीमा जैन, जिला प्रभारी स्मृति गुप्ता, कार्यकारणी अध्यक्ष ज्योति जैन, नगर अध्यक्ष विनीता गुप्ता, नगर प्रभारी साधना गोयल, मालती गुप्ता, कामनी शिवहरे, ममता गुप्ता, ममता जैन, माधवी पोरवाल, मीना गुप्ता, रंजना गुप्ता, इंदु गुप्ता, प्रीति जैन, सीमा गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।