– खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी
भिण्ड, 09 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा मौ स्थित तेजपाल राठौर की फर्म सिद्धबाबा (मावा कारखाना) से दूध, घी एवं मावा के नमूने लिए, मावा का निर्माण अस्वच्छकर परिस्थितियों में किए जाने से मावा कारखाना संचालक को नोटिस दिया गया। डेयरी संचालक हरेन्द्र शर्मा मौ के फर्म बजरंग डेयरी के वाहन एवं ग्राम राय की पाली स्थित हरीसिंह डेयरी के वाहन को गोहद चौराहे पर रोककर दोनों वाहनों से दूध के नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। दोनों दुग्ध वाहनों में लगभग पांच हजार लीटर दूध संग्रहित था।
दुग्ध वाहनों एवं चिलिंग सेंटर पर कार्रवाई कर लिए नमूने
गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा भिण्ड स्थित दुग्ध चिलर सेंटर एवं दुग्ध सप्लाई करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर दूध के नमूने लिए गए। जिसमें वीआरएस फूड्स लिमिटेड मिल्क चिलिंग सेंटर एवं अमन डेयरी मिल्क चिलिंग सेंटर कीरतपुरा रोड भिण्ड, समरथ सिंह की डेयरी का वाहन क्र. एम.पी.07 जी.ए.8104, मलखान डेयरी ग्राम लावन भिण्ड का वाहन क्र. एम.पी.07 जी.ए.6501, वीरेन्द्र डेयरी ग्राम गोरम का वाहन क्र. एम.पी.30 जी.1451 एवं एम.पी.30 जी.1386 से नमूने लेकर कार्रवाई की गई।