– आमजन खाद्य पदार्थों में मिलावटी संबंधी शिकायत मोबइल नं. 8839544152 पर करें दर्ज
भिण्ड, 07 अगस्त। खाद्य पदार्थों विशेषकर दूध एवं दूध उत्पादों में मिलावट को रोकने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला भिण्ड में बाहर से आने वाले दूध एवं दूध उत्पादों की चैकिंग करने के लिए जिले की सीमाओं पर चैकिंग पाइंट के स्थान तय किए गए। मिलावट को रोकने के लिए सूचना तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए और आमजन हेतु खाद्य पदार्थों में मिलावटी संबंधी शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल नं.8839544152 जारी किया गया। विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के प्रति कडी से कडी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा मिलावट को रोकने के प्रति जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थों निर्माण स्थलों/ प्रतिष्ठानों पर सतत निगरानी रखते हुए निरीक्षण एवं नमूना कार्रवाई किए जाने निर्देश दिए, जिससे कि आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा सके।