ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढा नाला

भिण्ड, 03 अगस्त। मालनपुर नगर परिषद के वार्ड क्र.14 में 180 मीटर नाल भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ गया। घटिया निर्माण कार्य से नाला जगह दस्त होता नजर आ रहा है और जगह-जगह दरारें दे रहा है। जबकि अभी नाले का निर्माण पूर्णरूप से भी नहीं हो पाया है, जिसे नगर परिषद द्वारा संबंधित ठेकेदार द्वारा बनवाया जा रहा है। इस घटिया निर्माण को लेकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, ना ही कोई जांच करने के लिए अभी तक इस नाले के लिए आया है। जिसे लेकर लोगों द्वारा विभाग के अधिकारियों को मिलीभगत होने की ओर उंगलिया उठाई जा रही हैं।

ज्ञात हो कि नगर परिषद मालमपुर कार्यालय द्वारा 180 मीटर नाला जिसका निर्माण 10 लाख के लगभग राशि ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है और गुणवत्ता की कलई अभी से खुलती जा रही है। जबकि उक्त नाले का कार्य आज भी अधूरा पडा हुआ है। जिस उद्देश्य के पूर्ति के लिए नाले का निर्माण किया गया है, उसकी मंशा पर पानी पडता नजर आ रहा है। अधूरा निर्माण कार्य होने से बरसात का पानी उक्त नाले की जगह सडक पर ही बह रहा है। ठेकेदार द्वारा पैसे बचाने के चक्कर में बरसात के पानी की दिशा ना देखते हुए आधे में ही नाले की खुदाई कर नाला बना दिया गया है। जिस कारण अभी तक नालियों का पानी नाले में उतरने की वजाय सडकों पर बह रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि बरसात में नाले का निर्माण होने से कोई लाभ नहीं है, बरसात का पानी जगह-जगह बहता है। सही ढंग से नाला ना बनाने के कारण नाले में आज तक पानी नहीं गया है।

इनका कहना है-

मैं खुद जाकर नाले का मुआयना करूंगा, नाले में कोई कमी पाई गई तो ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यशवंत राठौर, सीएमएस, नप मालनपुर

मैं खुद जाकर जांच करता हूं, अगर ऐसा कुछ है तो कार्रवाई की जाएगी।
इंजीनियर, नगर परिषद मालनपुर