लहार जनपद के आधा सैकडा पीडीएस दुकानदारों को नोटिस जारी

-एसडीएम लहार ने ली उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक

भिण्ड, 02 अगस्त। एसडीएम लहार द्वारा अनुभाग लहार के समस्त पीडीएस दुकानदारों की समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। बैठक में 119 उचित मूल्य की दुकान संचालक उपस्थित हुए।
एसडीएम विजय यादव द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राम तोमर की उपस्थिति में दुकानबार व्यक्तिगत समीक्षा की गई, जिसमें रौन एवं लहार के अंतर्गत 48 दुकानदार ऐसे निकले जिनके खद्यान वितरण का प्रतिशत 70 से कम था। समीक्षा के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ दुकानों की पीओएस मशीने ठीक ढंग से काम नहीं कर रही हैं एवं सर्वर की भी समस्या है। ऐसी स्थिति में एसडीएम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी लहार तोमर को निर्देशित करते हुए कहा कि वह तत्काल इन मशीनों को दुरुस्त कराए जाने का प्रबंध करें। ऐसे दुकानदार जहां वितरण का प्रतिशत बहुत ही घटिया है, उन दुकानों की स्वयं जांच करें लगभग दो दर्जन दुकान ऐसी निकली हैं, जहां एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
गरीबों का खाद्यान्न डकारा तो होगी एफआईआर
एसडीएम लहार विजय यादव ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी एवं निर्देश देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक दुकान पर पीले रंग का बोर्ड, भाव सूची, स्टॉक सूची, साफ सफाई, त्रिपाल की व्यवस्था, स्टेंडिंग, निगरानी समिति का गठन एवं वितरण रजिस्टर अनिवार्य रूप से संधारित किए जाएं। एसडीएम ने सभी दुकानदारों से कहा कि गरीबों को मिलने वाला जो खाद्यान्न है, वह निर्धारित मात्रा में प्रत्येक माह उन्हें दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी भी दुकानदार के द्वारा लापरवाही या घोटाला किया तो तत्काल एफआईआर कराई जाएगी।