– एक पेड मां के नाम अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण
भिण्ड, 02 अगस्त। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ पार्क काली मन्दिर गौरी के किनारा पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर भाजपा एवं युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नीम, मीठा नीम, अशोक एवं बेलपत्र पौधों का पौधारोपण किया।
भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि पौधों को रोपित करना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए, बल्कि उनकी रक्षा करना एवं सिंचाई व्यवस्था करना भी हमारा कर्तव्य है, तभी हम पृथ्वी को हरा भरा रख सकते हैं, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, इसलिए प्रत्येक परिवार एवं व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगे, क्योंकि हरे वृक्ष हमें जीवनदायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं एवं पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं।
इस मौके सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रण किया कि यह अभियान हमारी मां और धरती मां के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव को प्रकटीकरण है, इसलिए इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, मण्डल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी एवं प्रतीक पाण्डे, मण्डल मंत्री सूरज बरुआ, युवामोर्चा सह कोषाध्यक्ष सौरव पुलक, युवा नेता आशीष बोहरे, नरसिंह ताम्रकार, प्रदीप मुदगल, रोहित राजावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।