तिरपाल से ढककर ले जाई जा रही रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉली पकडी

भिण्ड, 28 जुलाई। आलमपुर पुलिस ने सुबह तडके अवैध रूप से तिरपाल से ढककर रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडा। पुलिस को विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में तिरपाल (प्लास्टिक की पॉलीथिन) से ढंककर अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिसको पकडने के लिए पुलिस द्वारा कई दिनों से प्रयास किए जा रहे थे।
रविवार सुबह चार बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा महते तिराहे के पास एक ट्रैक्टर को रोका गया, तो चालक ट्रैक्टर छोडकर भाग गया। जिसके बाद तिरपाल से ढंकी हुई ट्रॉली को देखा गया, तो उसमें रेत भरी हुई थी। इस ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को आलमपुर पुलिस थाने ले गई, इसका सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

इनका कहना है-

ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडकर थाने में रखवा दिया गया है एवं कार्रवाई के लिए तहसीलदार को सूचना दी गयी है।
अनीता मिश्रा, थाना प्रभारी आलमपुर