– गुरू की बातों को अंगीकार कर अपने जीवन में उतारना आवश्यक है : सांसद राय
– सफलता के लिए परिश्रम से ज्यादा गुरू के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है : विधायक कुशवाह
– शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक में हुआ गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम
– नवकरणीय ऊर्जा मंत्री शुक्ला ने किया गुरूजनों का सम्मान
– छात्रों को जीवन में गुरूजनों की महत्ता से कराया अवगत
भिण्ड, 21 जुलाई। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की विशेष उपस्थिति में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में गुरूजनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे संत अनिल पाठक महाराज, संत विजय महाराज कुण्डेश्वर मन्दिर, गायत्री परिवार के मोहर सिंह भदौरिया को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंत्री शुक्ला ने मां सरस्वती एवं महर्षि वेद व्यासजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने छात्रों को जीवन में गुरूजनों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आज महर्षि वेद व्यासजी के जन्म दिवस पर गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई गुरू होता है, हम सबके जीवन में कोई न कोई हमारा आदर्श होता है। वे भी हमारे गुरू के समान होते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपना गुरू नहीं बनाया है वो सभी अपने जीवन में एक गुरू अवश्य बनाएं। माता-पिता के बाद गुरू ही एक ऐसी शख्सियत होते हैं जो हमारे जीवन को संवार कर प्रकृति का सिद्ध पुरुष एवं महान बनाने व तराशने में अपना अहम योगदान देते हैं। गुरू की महत्ता को हम अंगीकार कर अपने जीवन में उतार कर समाज के प्रति व राष्ट्र के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें, ऐसा आचरण करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुकुल की परम्परा को पुन: जीवित करने का काम अपने हाथों में लिया है। गुरुकुल की परिकल्पना को साकार करने का काम मुख्यमंत्री ने किया है। आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज हम सभी गुरुकुल की परम्परा को जीवित करने का संकल्प लें और अपने गुरुजनों का सम्मान करें। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्कृष्ट छात्रों की वजह से आज भिण्ड की पहचान बदल रही है। डकैतों के नाम से पहचाना जाने वाले भिण्ड से बच्चे आईएएस और आईपीएस बनकर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्रा पूरे मनोयोग के साथ विद्या अध्ययन कर विद्यालय सहित जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। खूब-पढे और आगे-बढें। बच्चे राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करें, बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।
सांसद संध्या राय ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, बच्चों का बेहतर भविष्य गुरूजनों द्वारा ही बनाया जाता है। बच्चे जब सफलता हासिल करते हैं और जीवन में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करते हैं तो माता-पिता के अलावा सबसे ज्यादा खुशी गुरूजनों को होती है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। उनकी सीख जीवन में हर वक्त बडी काम आती है। गुरू पूर्णिमा हमारी प्राचीन कालीन गुरू शिष्य परंपरा को याद करने का अवसर ही नहीं, बल्कि हमें अपने गुरुजनों व शिक्षकों की अच्छी बातों को आत्मसात कर गुरू के महत्व को समझना व उनकी बातों को अंगीकार कर अपने जीवन में उतारना आवश्यक है।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि गुरू पूर्णिमा का महत्व गुरू और शिष्य के पवित्र संबंध का प्रतीक है। इस दिन शिष्य अपने गुरू के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए उनका सम्मान करते हैं। गुरू पूर्णिमा भारत में अपने आध्यात्मिक गुरू के साथ-साथ अकादमिक गुरुओं के सम्मान में उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाने वाला पर्व है। जीवन में आगे बढने के लिए अनुशासन का होना नितांत आवश्यक है। अनुशासन बडी बात नहीं यह सिर्फ अपने काम को ठीक से करना उसका एक सार्वभौमिक तरीका है। वास्तव में यदि हमें अपने माता-पिता व अपने गुरू का नाम रोशन करना है तो अपने को एक अनुशासित जीवन शैली अपनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सोना तपकर भी तब तक आभूषण नहीं बन सकता, जब तक सुनार सोने को सांचे में ढाल कर कारीगरी न करे। उसी प्रकार व्यक्ति परिश्रम करके भी तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक गुरू ज्ञान देकर सही दिशा में उसका मार्गदर्शन न करे।
‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में आम का पौधरोपण किया। इस दौरान सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी पौधरोपण किया।
मंत्री शुक्ला ने सीएम राइज स्कूल मेहगांव में किया गुरुजनों का सम्मान
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की विशेष उपस्थिति में रविवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सीएम राइज शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव में गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मंत्री शुक्ला ने उपस्थित गुरुजनों का सम्मान किया। साथ ही छात्रों को जीवन में गुरुजनों को महत्ता से अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, साधु-संत, गणमान्य नागरिक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। मंत्री राकेश शुक्ला ने सीएम राइज शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव परिसर में ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान अंतर्गत आम का पौधा लगाया।