एप पर असाक्षरों का सर्वे पूर्ण नहीं होने पर की जाएगी दण्डात्मक कार्रवाई : डीपीसी

-संकुल सह समन्वयक और ग्राम प्रभारी होंगे जिम्मेदार

भिण्ड, 19 जुलाई। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिवस जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड में जिले जिला परियोजना समन्वयक व्योमेश शर्मा की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक सह समन्वयक उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में जिला सह समन्वयक विवेक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष 2020 के प्रावधानों के अनुसार 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति हेतु एक अप्रैल 2022 से 2027 तक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जन-जन साक्षर की भावना से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार एप के माध्यम से ऑनलाइन असाक्षरों का सर्वे कार्य किया जाना है, जिस पर जिले को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध असाक्षरों का ऑनलाइन सर्वे एप पर बहुत कम प्रदर्शित हो रहा है, जिस पर राज्य स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में नाराजगी व्यक्त की गई है और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
आगामी 15 सितंबर को आयोजित होने वाली नव साक्षर परीक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य के साथ जनगणना 2011 के अनुसार असाक्षरों का ऑनलाइन सर्वे एवं चिन्नांकन कराया जाना सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक व्योमेश शर्मा ने उपस्थित सभी ब्लॉक सह समन्वयकों को दिए, साथ ही संकुल स्तर पर पदस्थ संकुल सह समन्वयक और सामाजिक चेतना केंद्र प्रभारी (प्रधानाध्यापक) को निर्देशित किया कि तीन दिवस में जनगणना 2011 के अनुसार जन शिक्षा केन्द्र बार दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध असाक्षरों का ऑनलाइन सर्वे एवं चिन्नांकन कार्य समय सीमा में एन आईएलपी एप पर शत-प्रतिशत पूर्ण न होने की स्थिति में आपके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। समीक्षा बैठक में अटेर से तिवारी, लहार से जानकी नंदन समाधिया, गोहद से रामनरेश राठौर, मेहगांव से प्रभात वर्मा और भिण्ड से अशोक पवैया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।