जैव विविधता संवर्धन ही पर्यावरण संरक्षण है

-चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति द्वारा रैली निकालकर दिलाई शपथ

भिण्ड, 19 जुलाई। मप्र जैव विविधता बोर्ड के निर्देशन में चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति द्वारा इन्दिरा गांधी मेमोरियल विद्यालय भिण्ड में जैव विविधता संरक्षण को लेकर ऊर्जा बचाओ, पौधे लगाओ, पानी बचाओ, पॉलिथीन बिल्कुल बंद करो आदि बिन्दुओं को लेकर रैली निकालकर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में वाल्मी भोपाल के सुपर वाईजर प्रमोद दीक्षित ने कहा कि यदि हम लोग अभी सचेत नहीं हुए तो निकट भविष्य में जल के बिना जीवन ही मिटा देंगे। वाल्मी मास्टर ट्रेनर संजय यादव ने कहा कि जैव विविधता संरक्षण संवर्धन की तरफ यदि हमनें ध्यान नहीं दिया तो जीवन केसा होगा सोच सकते हैं। समाजसेवी सुनील दुबे ने कहा कि पृथ्वी हमारे सौर मण्डल का सबसे सुंदर ग्रह है, इसे विशिष्ट और अदभुत बनाना है, इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। आज-कल देखने को मिलता है कि आप जब सुबह सुबह दरवाजे पर सब्जी बेचने वाला आता है तो महिलाएं जिस सब्जी को दरवाजे से खरीद रहीं हैं तब भी अलग अलग पॉलिथीन में सब्जी लेकर आती हैं, जबकि शासन द्वारा पॉलिथीन पर एक जुलाई से पूर्णत: प्रतिबंध लगा है, आप सभी से निवेदन है कि छोटी-छोटी चीज के लिए पॉलिथीन दुकानदार से न मांगें और दुकानदार भाई भी किसी एक छोटी चीज के लिए पॉलिथीन न दें, ग्राहक को पुछ कर ही पॉलिथीन दें। कार्यक्रम में बच्चों एवं स्कूल के अध्यापकों ने भी पर्यावरण को संरक्षण करने की शपथ ली। इस अवसर पर अविनाश श्रीवास्तव, अंकित दुबे, आशु बघेल ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर विचार व्यक्त किए।