आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

-श्रावण मास में शिवालयों पर होगी लहार पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

भिण्ड, 11 जुलाई। आगामी त्योहारों के चलते लहार थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, तहसीलदार उदय सिंह जाटव, सीएमओ रमाशंकर शर्मा के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एसडीओपी ने उपस्थित लोगों से आगामी दिनों में श्रावण मास में शिवालयों पर होने वाली भक्तों की भीड़, राखी के त्योहार एवं मुहर्रम आदि त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील करते हुए चर्चा की। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि श्रावण मास में होने बाले धर्मिक आयोजनों पर हमारी नजर रहेगी और हम हर शिवालय पर फोर्स की व्यवस्था कर वहां पहु्रंचने वाले असमाजिक तत्वों के इरादों को खत्म कर उन्हें सख्त सजा दिलाने का काम भी करेंगे।
इस मौके पर लहार थाने के सूचना संकलन प्रभारी श्याम गुर्जर, व्यापार मण्डल अध्यक्ष देवेश उर्फ बबलू महंत, अभिभाषक संघ अध्यक्ष विकास बिरथरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राजू मॉलया, किसान संघ जिला उपाध्यक्ष संजीव चौधरी ठेकेदार, आनंद महाते, नीलम शर्मा, रणवीर राठौर, योगेन्द्र बघेल, अन्नू त्रिपाठी, मुन्नालाल शुक्ला, बाबूलाल टेगौर, रामस्नेही गुप्ता, अरफाज खान, अवधेश दीक्षित, विशाल चौरसिया, अखिलेश चौधरी, नीतेश भारद्वाज पप्पू, दीपक पाराशर कल्लू, बृजेश शर्मा, बीआर कुशवाह भण्डा, बीरू धनोलिया, जगदीश दोहरे, कृपाल बघेल, अनमोल सिंह, आंदोलन झा, उत्तम चौधरी, नौसाद खान, अर्पित सोनी, गौरव सिंह, रामसुदमा सविता, मन्नान अली काजी, अभय शर्मा, मर्दान सिंह बघेल, छोटू गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।