अघोषित बिजली कटौती के सामने विधायक का धरना प्रदर्शन भी हुए बेअसर

-बिजली की ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को लग रही चपत

भिण्ड, 10 जुलाई। अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने आमजन परेशानी झेल रहा है। कटौती के कारण जहां आमजन की दिनचर्या बिगड गई है, वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों व पर भी इसका प्रभाव पड रहा है। बिजली की ट्रिपिंग से जनता बुरी तरह से परेशान है। यह समस्या 24 घण्टे के अंदर 18 घण्टे देखने को मिल रही है।
करीब एक पखवाडे से चल रही इस समस्या के कारण आमजनों का हाल बेहाल है, वही स्थानीय व्यापारियों के कारोबार को भी नुकसान हो रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर गोहद विधायक केशव देसाई ने स्वयं कई बार अधिकारियों के कार्यालय पहुंचकर चर्चा कर बिजली कटौती को बंद करने भी निर्देश दिए हैं। साथ ही कई बार अपने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बिजली कटौती को लेकर इस विभाग के अधिकारियों खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन तक सौंपे, लेकिन अफसर बिजली कंपनी के रवैये में सुधार नहीं ला सके। कटौती की समस्या अभी जस की तस बनी हुई है। इससे यह प्रतीत होता है कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा सरेआम क्षेत्रीय विधायक के निर्देशों की खिल्ली उडाई जा रही है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों से जब भी चर्चा की जाती तो वह लोड अधिक होने की बात, तो कभी केवल जलने की कहकर पल्ला झाड लेते है। देखने मे आ रहा है कि अधिकांश तौर पर सुबह छह से आठ बजे के बीच बिजली काटी जा रही है। इतना ही नहीं कभी सुबह तो कभी दोपहर और कभी रात में भी बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। कटौती क्यों की गई है, इसके बारे अधिकारी भी उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं देते हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से विद्युत विभाग में नए अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है तब से बिजली कटौती बढ गई है। अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी आमजन की समस्या का निदान होने की बात तो दूर आमजन के साथ सही से व्यवहार भी नहीं किया जाता है।

इनका कहना है-

कटौती बंद नहीं हुई और मेरे पास लगातार शिकायत भी आ रही है। इसलिए आगामी दिनों में बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर बडे स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
केशव देसाई, विधायक गोहद