– मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
भिण्ड 27 जून। दबोह कस्बे में एक नव विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है, वहीं मृतिका के मायके पक्ष के परिजनों ने पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दबोह कस्बे के वार्ड क्र.13 के रहने वाले विनोद राठौर के बेटे सोनू की शादी पांच साल पहले 2018 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मानिकपुर गांव के रहने वाले छोटेलाल राठौर की पुत्री प्रियंका उम्र 23 वर्ष के साथ हुई थी, शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन कुछ दिन से दोनों में अक्सर झगड़े होने लगे। बताया जा रहा है कि सोनू शराब पीने का आदी हो गया था, आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने लगे, बीती रात भी शराब पीकर आने के बाद दोनों में पहले तो मुंहबाद हुआ, फिर झगड़ा इतना बढ़ा कि सोनू ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला दवा दिया, जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग दबोह पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए, मृतिका प्रियंका राठौर के परिजनों ने उसके पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली वैसे ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो वहां एक महिला मृत अवस्था में पड़ी थी, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए लहार स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।







