भिण्ड 27 जून। आलमपुर नगर की विद्युत व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं। दिनभर बिजली के आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। इन दिनों आलमपुर नगर लोग विद्युत समस्या से बेहद परेशान है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था में सुधार करने की बिल्कुल कोशिश नहीं की जा रही हैं।
आलमपुर नगर में दिनभर बिजली के आने जाने का क्रम लगा रहता है। बिजली के बार-बार आने जाने के कारण आलमपुर बाजार में बिजली से चलने बाले काम धंधे सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे है। रात में भी कई बार बिजली चली जाती है। इस समय उमस भरी गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोगों का बिजली के बगैर जीना मुश्किल हो गया है। आलमपुर की अस्त व्यस्त विद्युत व्यवस्था को लेकर लोगों का दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।







