भिण्ड, 22 जनवरी। मालनपुर कस्बा में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कंप्यूटर की दुकान संचालित करने वाले एक युवक की तीन लोगों ने एकराय होकर मारपीट कर दी और उसका कंप्यूटर एवं दो प्रिंटर तोड डाले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 327, 294, 506, 427, 34 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडित दिलीप पुत्र ऋषिराज शर्मा 28 साल निवासी ग्राम इकहरा थाना मालनपुर ने पुलिस को बताया कि वह नगर के हरीराम की कुइया पर कंप्यूटर की दुकान किए हुए है। रविवार की शाम अर्जुन एवं भोला भदौरिया निवासीगण भदौरिया का पुरा ग्राम तुकेडा तथा सोनू जाटव निवासी ग्राम हरीराम का पुरा आए और शराब के लिए 500 रुपए मांगने लगे। नहीं देने पर उन लोगों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसकी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान पररखा कंप्यूटर एवं दो प्रिंटर तोड दिए।