वंचित और शोषितों के राजाराम सभी के आराध्य, उनके स्वागत में हर घर जलाएं दीप

विधायक नरेन्द्र सिंह ने गरीब परिवारों के बीच दीपक देते हुए किया आग्रह

भिण्ड, 21 जनवरी। भारत के प्रत्येक व्यक्ति के आराध्य भगवान श्रीराम का अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बनकर तैयार हो गया है। जिसमें अब हमारे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। पिछले 500 सालों से हर भारतीय इस घडी की प्रतीक्षा में था। इसलिए हम सभी को अपने भगवान श्रीराम के स्वागत में हर घर दीप जलाना चाहिए। यह बात विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने गरीब परिवारों के बीच पहुंच कर दीपक देते हुए आम जन को दीप जलाने का आह्वान करते हुए कही।

राम मन्दिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शहर में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। क्या गली, क्या चौराहा पूरा माहौल भगवामय हो गया है। इस बीच रविवार को विधायक नरेन्द्र सिंह शहर के वायपास रोड और नवीन गल्ला मण्डी पहुंचे, जहां उन्होंने गरीब परिवारों के बीच पहुंचकर दीपक वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हमेशा वंचित, शोषित और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के कल्याण के साथ खडे रहते थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को समान भाव से मिल-जुलकर रहने का संदेश दिया। अयोध्या में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह उत्सव का समय है, इसलिए हम सभी को इसमें अपनी अपनी भागीदारी निभानी है। कुशवाह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का अवसर ऐसा लग रहा है कि जैसे हर घर राम आ रहे है। आमजन में इसको लेकर उत्साह ऐसा है कि शहर, गांव सभी राम मय हो गया है।
हर घर वितरित किए जा रहे दीपक
राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा हर घर दीपक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। जिसके तहत उनके द्वारा लाखों दीपक और उसकी बाती निर्माण कराया है। रविवार को उनके समर्थकों सहित नगर पालिका पार्षदों को हर घर दीप वितरण का पुनीत कार्य सौंपा गया। इसके साथ ही शहर के सभी चौराहों से लेकर सडकों पर भगवा झण्डे फराए गए हैं। जिससे पूरा शहर भगवामय दिखाई दे रहा है।
बाजार में नहीं मिल रहे झण्डे
भगवान राम के स्वागत का शहर में उत्साह कुछ ऐसा है कि हर व्यक्ति अपने-अपने घर पर झण्डा लगा रहा है। ऐसी स्थिति में शहर के बाजार में भगवा झण्डों का स्टाक पूरी तरह से खत्म हो चुका है। व्यापारी अमित जैन ने बताया कि भगवान राम के स्वागत के लिए शहरभर में बडे पैमाने पर झण्डे लगाए गए हैं। इसको लेकर व्यापारियों द्वारा बडा स्टाक किया गया था, लेकिन अब वह भी खत्म हो चुका है। रविवार के रोज शहर के बाजारों में झण्डों की डिमाण्ड इतनी बढ गई कि मार्केट में इनके दामों में भी बढोतरी कर बेचा गया।