भिण्ड, 21 जनवरी। शहर कोतवाली इलाके में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेबरात एवं वर्तन चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर जांच उपरांत धारा 457, 380 भादंवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भूरे पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी हाउसिह बोर्ड कॉलोनी भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि विगत 27 दिसंबर को वह कहीं बाहर गया था और घर में ताला लगा हुआ था। जब वह 18 जनवरी को वापस आया तो घर में से सोने-चांदी के जेबरात एवं पीतल के बर्तन गायब मिले। कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर उक्त सामान चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई गई है।