भिण्ड, 20 जनवरी। मालनपुर नगर में श्रीराम धर्मकांटा चौराहा नेशनल हाईवे से सटे खुलेआम चल रही देसी और विदेशी कंपोजिट वाइन शॉप पर अहाता वाइन शॉप के पास रोज शाम होते ही रोडों पर झलकने लगते हैं जाम पे जाम। जबकि मालनपुर थाना वाइन शॉप की दुकान से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन शराब की दुकान पर खुलेआम शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिस कारण पीने वाले लोग शराब के नशे में कई बार झगडते रहते हैं। जिस कारण निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। वैसे शराब की नई नीति के तहत अहाते बंद कर दिए गए हैं, लेकिन मालनपुर नगर में शराब के ठेकेदार शासन के आदेश की धज्जियां उडाते हुए दुकान के बाहर या दुकान के आस-पास खुले में शराब पिलवा रहे हैं। इस ओर आबकारी विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जाता। नई शराब नीति के तहत शासन ने कंपोजिट शराब की दुकानों के आस-पास अहाते हटाने के आदेश विभाग द्वारा दिए गए थे कि अगर शराब की दुकान के आसपास शराब पीते हुए पाया जाता है तो उसके साथ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालनपुर की शराब की दुकानों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा। इंग्लिश शराब की दुकान की हाईवे से दूरी मात्र 25 से 30 फुट की दूरी पर दुकान खोल धडल्ले से शराब बेची जा रही है, जो नियम के विरुद्ध है।