रामजी ही काम करने वाले, राम ही कराने वाले : समाधिया

अधिकारियों को श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण

भिण्ड, 15 जनवरी। विश्व हिन्दू परिषद रौन प्रखण्ड के श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान के संयोजक रविन्द्र समाधिया एवं सह संयोजक मनीष भारद्वज ने सोमवार को सभी शासकीय अधिकारियों के आवास पर जाकर श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया।
वहीं रौन थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरी को रौन थाना परिषद को साफ स्वच्छ करके लाईटिंग से जगमगाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस गस्त पर रहेगी। साथ ही तहसीलदार ने सहयोग करने का आश्वासन दिया। जनपद सीईओ ने समन्वय बनाकर उत्सव में सहयोग का भरोसा दिया। जब बीईओ एवं बीआरसी से विद्यालय को सजाने के लिए जब कहा तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। बिजली विभाग के जेई से 22 जनवरी करे बिजली कटौती न करने के लिए आग्रह किया। सभी अधिकारियों ने रामोत्सव में सहयोग के लिए हर्ष व्यक्त कराया है, संपूर्ण समाज में आज राममय बताबरण हो गया है। आज हमारे आराध्य प्रभु रामलला सरकार आ रहे है और संपूर्ण समाज आगमन की प्रतिक्षा में है। इस अवसर पर बृजनंदन चौधरी, कल्लू कुशवाहा, विनोद सोनी, महेन्द्र कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, सूजीत सीरोठिया, अनुज समाधिया, विष्णुप्रताप सिंह, सोनवीर त्यागी आदि उपस्थित रहे।