संकल्प यात्रा के दौरान विधायक ने किया लोगों से जनसंवाद

विधायक ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास

भिण्ड, 14 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार से जनहित की योजनाएं बनाकर उन्हें जमीनी स्तर पर लागू किया जा रहा है, उससे आने वाले समय में राष्ट्र विकास के पथ पर आगे जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता केवल भाजपा का ही विचार है, जिसमें हम लगातार सफल होकर वंचित, दलित, शोषित और गरीबों के कल्याण को लेकर काम कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि कोरोना काल से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा विशेष बिहार के लिए चलाई गई विभिन्न 17 गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को अवगत करवाया। वहीं, विधायक ने केन्द्र सरकार द्वारा अस्पताल, सडक़, बिजली आदि विकास कार्य की कई उपलब्धियां को जनता के बीच दर्शाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर समस्याएं सुनीं और निराकरण के लिए वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने अकहा ग्राम पंचायत में दस लाख की राशि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन नहीं होने से यहां के लोगों का सामूहिक कार्यक्रम करने को लेकर काफी परेशानी होती थी, जिसे हल करते हुए इसका निर्माण कराया गया है। अब आप सभी ग्रामीण सामुदायिक भवन का उपयोग करते हुए इसका रखरखाव भी करें। कार्यक्रम में अभिलाख यादव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, रामचरण सरपंच, अमित यादव, रमेश यादव, भानसिंह अष्ठाना, रामौतार जाटव, जगदीश मास्टर, अंगद सिंह, रविन्द्र जाटव, दीपक यादव, देवेन्द्र जाटव, शैलू जाटव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मकर संक्रांति पर मंशापूर्ण मन्दिर में की साफ-सफाई

मकर संक्रांति के अवसर पर भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर में झाडू लगाकर हनुमानजी की पूजा अर्चना कर मकर संक्रांति का महापर्व मनाया। इस अवसर पर नितेश तोमर, अजीत सिंह भदौरिया, पार्षद मनोज जैन, संजू चौहान, दीपू कुशवाह, शिवप्रताप सिंह, नवीन पाण्डे, मिंटू भदौरिया, बिट्टू जैन, दीपक बना, गौरव चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।