भिण्ड, 14 जनवरी। चंबल एवं क्वारी नदियों के बीच में बसे ग्रामीण अंचल के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाओं को मूर्त रूप में उतारने के लिए अमित क्लीनिक फूफ एवं सेवार्थ जन कल्याण समिति के सौजन्य से स्व. बलराम सिंह राजावत की स्मृति में उत्तर भारत का नेत्र चिकित्सा में अग्रणी रतन ज्योति नेत्रालय की टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन किया गया। जिन्हें बस द्वारा ग्वालियर ले जाकर ऑपरेशन करके वापस अमित क्लीनिक पर छोड़ा जाएगा। नेत्र परीक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें गायनिक, नाक-कान, मेडिकल एवं अन्य परीक्षण तथा नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। कार्यक्रम में पूर्व सिविल सर्जन डॉ. अजीत मिश्रा, सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित, डॉ. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, डॉ. रेनू त्रिपाठी, डॉ. दुर्गेश त्रिपाठी, डॉ. सुमित राजावत, अमित राजावत, मीरासिंह, डॉ. शशांक त्रिपाठी, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. विनय कुमार, डॉ. साकेत सिंह यादव, डॉ. अश्विनी यादव, रतन ज्योति नेत्रालय की टीम एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य जन, समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सेना अधिकारी मनोज कुमार पाण्डे ने किया।
सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने बताया कि डॉ. सत्येन्द्र सिंह राजावत एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा उनके क्लीनिक के स्टाफ ने जो मेहनत की है। आस-पास के लगभग 40-50 गांव से जो लोग आए हैं। उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके और आगे भी ऐसे प्रयास रहेंगे कि चंबल और क्वारी नदियों के बीच में बसे ग्रामीण अंचल के निम्न आय वर्ग के लोग इस तरह के शिविर का फायदा उठा सकें। किसी भी कार्य का अगर वीणा उठाया जाए और वह काम जब तक पूरा ना हो जाए, ऐसे कार्य की सफलता का उद्देश्य डॉ. राजावत की मेहनत का ही परिणाम है तथा भविष्य में भी आमजन के हितार्थ ग्रामीण अंचल में नि:शुल्क शिविर लगाने का हम सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे।