ट्रेक्टर की टक्कर से टमटम में सवार बालक की मौत, दो घायल

भिण्ड, 14 जनवरी। मौ थाना क्षेत्र में रतवा रोड पर ग्राम किटैहना मोड़ के पास ट्रेक्टर की टक्कर से टमटम में सवार आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई तथा एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घटना शनिवार शाम सात बजे की है।
जानकारी के मुताबिक राधेश्याम पुत्र रूपसिंह परिहार निवासी वार्ड क्र.13 हरदयाल पुरी मौ ने थाना पुलिस को बताया कि उसके परिजन ऋषि, रेखा और उसका लडक़ा करन उम्र आठ साल टमटम में सवार होकर जा रहे थे। रतवा रोड पर किटैहना मोड़ के पास अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से आ रहे ट्रेक्टर चैसिस क्र.910813142983 के चालक लला पुत्र रामसिया भाट निवासी रतवा ने टमटम में टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार उसका लडक़ा करन की मौत हो गई तथा ऋषि एवं रेखा गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना पुलिस ने आरोपी टे्रक्टर चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। साथ ही मृतक के मामले में मर्ग दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।