सिर में चोट लगने से हुई थी प्रौढ़ की मौत
भिण्ड, 14 जनवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरधनपुरा में चार दिन पूर्व मिले प्रौढ़ के शव के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
थाना देहात में पदस्थ उपनिरीक्षक केएल गुबरेले ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 10 जनवरी को सुबह नौ बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बिरधनपुरा में एलबी ईंट भट्टा के सामने नहर किनारे एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर मर्ग क्र.03/24 दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान संतोष जैन एवं चक्रेश जैन ने मृतक की पहिचान अपने भाई बसंत जैन उर्फ पुच्ची हलवाई पुत्र स्परूपचन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी भीमनगर भिण्ड के रूप में की। उसकी मौत सिर में चोट आने के कारण हुई। जिस पर जांच के उपरांत पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।