बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में दी जानकारी

महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर हुईं गतिविधियां

भिण्ड, 13 जनवरी। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान मप्र शासन के निर्देशों के पालन में जिला भिण्ड अंतर्गत समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर गतिविधियां आयोजित की गईं। इस दौरान कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत घटते लिंगानुपात पर चर्चा की गई। बालिकाओं को उनके अधिकार के बारे में बताया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला भिण्ड द्वारा महिला हेल्पलाईन डेस्क 181 एवं मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई। इस मौके पर आंगनबाडी केन्द्रों पर संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना मौजूद रहीं।