भिण्ड, 13 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा हेतु ग्राम ररुआ में अक्षत वितरण किए गए। इस अवसर पर प्रखण्ड संयोजक रविन्द्र समाधिया ने सभी भक्तजनों से कहा 500 वर्षों से इंतजार कर रहे श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी, अब वह शुभ दिन आ गया है जिससे सभी राम भक्त भव्य दिव्य मन्दिर के दर्शन टीवी/एलइडी लाइव प्रसारण अपने-अपने घरों में देखें, चारों तरफ खुशियां छा जाएं, ऐसा लगे कि अवध में राम आए हैं। इस अवसर पर अखिलेश भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, प्रबल प्रताप सिंह, बृजनंदन चौधरी, चंद्रशेखर दाऊ, सुरजीत सीरोठिया, रामू सिंह आदि उपस्थित रहे।
मेंटिनेंस के चलते आज बिजली रहेगी गुल
दबोह। श्यामपुरा 132 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र पर बिजली के मेंटिनेंस कार्य के चलते 33केव्ही/11केव्ही सप्लाई 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक लहार, दबोह, रावतपुरा, मण्डोरी, जमुहा, श्यामपुरा आदि फीडरों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।