भिण्ड, 10 जनवरी। जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में खनिज विभाग के दल द्वारा खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली को जप्त कर पुलिस थाना देहात की अभिरक्षा में रखा गया। जब्त शुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भण्डारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
विस चुनाव के प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किया व्यय लेखा
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद अजा में विधायक पद हेतु चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों द्वारा अपना व्यय लेखा प्रस्तुत कर दिया गया है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों को अपने नोटिस बोर्ड पर प्रस्तुत व्यय लेखा चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।