जान को बना रहता है खतरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
भिण्ड, 08 जनवरी। बिजली कंपनी के कर्मचारियों के पास नहीं सुरक्षा के उपकरण बिजली कंपनी के करते कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभों पर चढकर काम करते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
बताया जा रहा है कि कंपनी के स्टोर रूम में पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की कमी है। इस कारण कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर लाइट सुधारनी पड रही, जबकि पिछले वर्षों में जिले में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। इनमें बिजली कंपनी के कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं। इन घटनाओं के बाद भी कंपनी अधिकारी और सर्विस प्रोवाइडर गंभीरता से ध्यान नहीं देते। अघोषित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कंपनी के लाइनमैन, हेल्परों द्वारा निजी तौर पर अनट्रेंड लोगों को लाइन सुधारने के लिए रखा जाता है।
ये उपकरण जरूरी हैं
लाइन में छोटा सुधार हो या बडा कार्य सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना अनिवार्य होता है। बिजली सुधार करते समय प्रत्येक बिजली कर्मचारी के पास हाथों में पहनने वाले नायलोन के लांग ग्लब्स, लांग बूट, हेलमेट, कैप, टैस्टर, टॉर्च, झूला, सीढी और सूती कपडें पहनना जरूरी है। मगर शहर में जब भी बिजली सुधार कार्य होता है, तब कंपनी के मैदानी एवं सर्विस प्रोवाइडर के कर्मचारी इन उपकरणों का इस्तेमाल कम ही करते हैं। कई बार बिना सुरक्षा उपकरणों के ही डीपी पोल पर चढकर सुधार किया जाता है।
नौसिखिए करते हैं काम
सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा अलग-अलग कार्यों के लिए कर्मचारी रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि लाइन सुधार के समय भी सर्विस प्रोवाइडर के नए कर्मचारियों को साथ में रखा जाता है। नियमानुसार लाइन सुधारते समय खंबे पर सिर्फ लाइनमैन को ही चढना चाहिए, लेकिन यहां लाइनमैन नीचे खडे रहते और नौसिखिए खंबे पर चढकर बिजली सुधारते हैं।
फूफ में मंगलवार को बंद रहेगी विद्युत सप्लाई
विद्युत विभाग फूफ द्वारा नौ जनवरी मंगलवार को 33 केव्ही विद्युत लाइन पर मेंटिनेंस कार्य होने की वजह से फूफ कस्बे में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।