भिण्ड के अनुपम का डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ चयन

भिण्ड, 27 दिसम्बर। मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा मंगलवार देर रात राज्य सेवा परीक्षा का फायनल रिजल्ट घोषित कर दिया। इस चयन सूची में भिण्ड के अनुपम शर्मा का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है।
अनुपम शर्मा के चयनित होने की खबर मिलते ही उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड गई। खास बात यह है कि अनुपम ने बिना कोचिंग एवं ट्यूशन के स्वयं घर पर ही पढाई करते हुए इस प्रतियोगी परीक्षा में चयन पाया है। अनुपम ने यह तीसरी बार कंपटीशन निकाला है। पहले फॉरेस्ट रेंजर के लिए चयन हुआ, इसके बाद असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ एज्यूकेशन के लिए चयन हुआ और तीसरी बार डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुए हैं।