भिण्ड, 27 दिसम्बर। किशोरी स्पोर्ट्स क्लब परिवार भिण्ड से उज्जवल यादव एवं शिवम यादव का मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा पास करके क्रमश: ट्रेजरी ऑफिसर और कॉपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। उज्जवल एवं शिवम के चयनित होने पर कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा, श्याम थापक, संजीव दुबे, विवेक दुबे, महेश थापक, दिनेश थापक, संतोष शर्मा बीसलपुरा सहित अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।