भिण्ड, 24 दिसम्बर। जिले के गोहद चौराहा, गोहद एवं दबोह थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी सुमित पुत्र महेश खटीक उम्र 19 वर्ष निवासी बीटीआई रोड शिवहरे का पुरा भिण्ड ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड गोहद चौराहा पर बिना नंबर के नीले रंग ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं गोहद थाना पुलिस को फरियादी रमाकांत पुत्र धीरसिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र.पांच जेल रोड गोहद ने बताया कि शनिवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी घुरैया होटल के पास मौ रोड पर डंपर क्र. एम.पी.30 एम.यू.2292 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुई उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसे फरियादी घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर दबोह थाना पुलिस को फरियादी प्रदीप पुत्र हरेन्द्र राजावत निवासी ग्राम गुढा जैतपुरा थाना मिहोना ने बताया कि गत नौ दिसंबर को वह अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी दुग्ध डेयरी के पास दबोह में पिकअप बुलेरो वाहन के चालक शीतू बौहरे निवासी मछण्ड ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।