भिण्ड, 24 दिसम्बर। शहर के गुलाब बाग गढैया में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने एकराय होकर एक युवक पर कट्टे से फायर करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 308, 294, 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अंकित पुत्र राम विजय मिश्रा उम्र 22 साल निवासी राजहौली गुलाब बाग गढैया भिण्ड ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे वह अपने घर पर था। इसी दरम्यान हरेन्द्र यादव निवासी अरौआ भिण्ड, सौरभ यादव निवासी सममास मोहल्ला भिण्ड, राघव निवासी राजहोली एवं एक अज्ञात आए और पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने एकराय होकर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर दिया लेकिन वह बाल बाल बच गया।