भिण्ड, 22 दिसम्बर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आलमपुर उप तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रतिबंध के बावजूद खुले में बिक रहे मांस एवं अण्डों की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को सौंपा।
ज्ञापन में बिक रहे अण्डों एवं मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा संपूर्ण प्रदेश में खुलेआम और बगैर लाइसेंस के बेचे जा रहे मांस एवं अण्डों की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा आलमपुर में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान राजेश पटेल, आनंद तिवारी, सुजात अली, रोहित मिश्रा, भगवत पटैल, सत्यम खड्डर, रानू तिवारी, राजू राठौर, वैभव दुबे, रमेश जाटव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।