जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी प्रौढ की मौत

पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग कायम

भिण्ड, 20 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मेला ग्राउण्ड के पास 25 दिन पूर्व मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
शहर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रहलाद सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 26 नवंबर को मेला ग्राउण्ड के पास महारवी गंज भिण्ड में एक प्रौढ का शव मिला था, जिसकी पहचान शंकर पुत्र सरमन सोनी उम्र 45 साल निवासी महावीर गंज भिण्ड के रूप में हुई। उसकी पीएम रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रौढ़ की मौत कोई जहरीला पदाथ या जहरीली शराब पीने के कारण हुई थी।