कलेक्टर ने रेत से ओवरलोड भरा डंपर जब्त कराया

भिण्ड, 19 दिसम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रेत का ओवरलोड एवं अवैध परिवहन करते हुए एक डपंर को जब्त किया। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग भिण्ड ने जब्त डंपर को थाना शहर कोतवाली की अभिरक्षा में रखवाया दिया है।
अवैध रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर-ट्रॉली पकडा, मामला दर्ज
देहात थाना पुलिस ने लहार रोड पर कुलदीप पेट्रोल पंप के पास से रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली को बरामद कर आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 379, 414 भादंवि, 53(1) मप्र गौण खनिज नियम 1996 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को लहार रोड पर रेत से भरा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली दिखाए दिया। जिसे पुलिस ने कुलदीप पेट्रोल पंप के पास रोक कर चालक से दस्तावेज मांगे तो वह दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को मय रेत के बरामद कर थाने में रखवा दिया है तथा आरोपी चालक अंकित पुत्र कल्लूसिंह राजावत निवासी सीतानगर बीटीआई रोड भिण्ड के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।