गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर महिला जागृति शिविर आयोजित

भिण्ड, 18 दिसम्बर। गायत्री परिवार की महिलाओं द्वारा रविवार को गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अथिति के रूप में एमएलबी कालेज ग्वालियर की प्रोफेसर डॉ. श्रद्धा सक्सेना, इंटर कॉलेज दतिया की व्याख्याता कविता समाधिया एवं गायत्री परिवार के आंदोलन आओ गढें संस्कारबान पीढी की जिला संयोजक एवं सेवानिवृत्त प्राचार्या मंजू श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
इस अवसर पर डॉ. श्रद्धा सक्सेना ने पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के सप्त आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम इन आंदोलनों के द्वारा कैसे व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। कविता समाधिया ने आओ गढें संस्कारवान पीढी पर कहा कि भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर जैसे अनेकों महापुरुष आज भी इस धरती पर जन्म लेने को लालायित हैं। मगर वह कोख नहीं मिल रही जिससे वो जन्म ले सकें। अत: पुसंवन संस्कार के माध्यम से माताओं को तैयार करें, जो इन महापुरुषों को जन्म दे सकें।

251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रभारी शैलेन्द्र भदौरिया ने बहनों से अनुरोध किया कि इस होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनने के लिए प्राणप्रण से जुट जाएं। सेवानिवृत्त प्राचार्या मजू श्रीवास्तव ने गायत्री मिशन पर प्रकाश डाला। उपजोन समन्वयक डीडी लवानियि ने जनवरी 2025 में गोहद में संपन्न होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के रूप रेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सुलेखा सिघंल एवं आभार रजनी गांगिल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 500 बहनों ने भाग लेकर सहयोग किया। इस अवसर पर गीति पहारिया, गीता डेगरे, कुसुम शर्मा, राजकुमारी सोनी, गीता वंसल, कृष्ता वंसल, प्रेमलता गुप्ता, नाराणी थापक, ब्रजेश गौड, मुनमुन गुप्ता, मीरा गुप्ता, मीरा कुशवाह, इन्द्रा श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, तारा प्रजापति, शालनी श्रीवास, कल्पना गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।